बच्चे की चाहत ने दंपति को अपराधी बना दिया, चुरा लिया बच्चा, ऐसे पकड़े गए
हरिद्वार। गाजियाबाद से हरिद्वार घूमने आए श्रद्धालुओं का बच्चा चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बच्चे को दिल्ली के दंपति के पास से बरामद कर उसके माता पिता को सकुशल लौटा दिया है। बताया जा रहा है संतान न होने से परेशान दंपति ने चोरी को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मां की गोद से किया था बच्चा गायब
बता दें घटना 18 जून की है। 14 जून को रेखा पत्नी शिव सिंह निवासी गली नंबर 13 अमेट नगर, गाजियाबाद अपने सात महीने के बच्चे के साथ हरिद्वार आए हुए थे। 17 जून की रात पूरा परिवार मेला नियंत्रण भवन के पास पूजा निगम कार्यालय परिसर में ही सो गया। जहां 18 जून की सुबह जब रेखा की आंख खुली तो उनकी गोद से बच्चा गायब था। मामले में गाजियाबाद दंपति ने मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी।
संतान न होने से थे परेशान
सीसीटीवी कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से बच्चे को दिल्ली निवासी प्रसुन और उसकी पत्नी प्रीति से बरामद कर लिया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक प्रसून और प्रीति की शादी साल 2012 में हुई थी। प्रसून सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। दोनों दंपति बच्चे की चाहत में थे लेकिन महिला ने ऑपरेशन कराकर नसबंदी करा ली थी। जिस वजह से वह संतान को जन्म नहीं दे सकती थी।
संतान की चाहत ने बनाया चोर
आरोपी दंपति ने संतान गोद लेने की भी कोशिश की मगर सफल नहीं हुए थे। जिस वजह से दोनों काफी परेशान थे। दंपति हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए हुए थे। जहां उनकी मुलाकात गाजिअबाद के परिवार से हुई। बच्चे को देख कर दोनों ने बच्चा चोरी करने की योजना बनाई। 17 जून देर रात दोनों बच्चा चोरी कर अपने साथ दिल्ली ले गए। पुलिस ने बच्चा दंपति से बरामद कर उसके पता पिता को सौंप आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।