अपराध/हादसेसोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल
Trending

Accident : बाइक सवार को पहले दूसरी बाइक फिर ट्रक की चपेट में आया, उड़ गए प्राण पखेरू

पांवटा साहिब। नैशनल हाईवे-7 पर सूरजपुर के समीप हुए एक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रेम पाल निवासी तहसील ददाहू के रूप में हुई है।





जानकारी के अनुसार शंभूवाला के जोगीबन गांव के निवासी परमानंद के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वीरवार देर शाम वह बाइक पर पांवटा साहिब से वापस अपने घर जा रहा था। जब वह सूरजपुर स्थित जुनेजा अस्पताल के समीप पहुंचा तो एक बाइक पांवटा की ओर से आ रही थी जबकि एक अन्य बाइक भी माजरा से पांवटा की तरफ आ रही थी।






इसी दौरान एक बाइक की साइड से टक्कर लगने से दूसरी बाइक का चालक सड़क पर गिर गया। इसी बीच पांवटा साहिब की तरफ से आ रहे ट्रक के पिछले टायर वाली साइड से सड़क पर गिरे बाइक चालक को चोट लग गई। हादसे के बाद अज्ञात नंबर की बाइक का चालक मौके से पांवटा की तरफ और ट्रक चालक माजरा की तरफ भाग गया। वहीं घायल को लोगों ने तुरंत जुनेजा अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया। डीएसपी पांवटा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button