दिव्यांगता प्रमाण पत्र नजदीकी उचित मूल्य की दुकान में जमा कराएं
ऊना। जिला ऊना में दिव्यांग व्यक्तियों का राशन कार्ड में डाटाबेस इंद्राज करने बारे विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है, जिसके लिए लाभार्थी को सक्षम अधिकारी के माध्यम से जारी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र अपनी उचित मूल्य की दुकान में जमा करवाना होगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राजीव शर्मा ने कहा कि लाभार्थी को अपने प्रमाण पत्र के साथ अपना राशन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नबंर और मोबाइल नंबर भी अंकित करना अनिवार्य है ।
राशन कार्डधारकों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्ति अपने दिव्यांगता प्रमाण-पत्र में संबंधित जानकारी अंकित कर उचित मूल्य की दुकान या निरीक्षक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में शीघ्र जमा करवाएं, ताकि राशन कार्ड डाटाबेस में इन्द्राज किया जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संबंधित निरीक्षक, या विभागीय टोल फ्री नंबर-1967 या जिला नियत्रंक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले जिला ऊना के कार्यालय के दूरभाष संख्या 01975-226016 पर किसी भी कार्य दिवस पर फोन कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।