
वायरल
अकसर देखा जाता कि लोग आमतौर पर सांपो से डरते है। लेकिन कभी -कभी लोग खतरनाक सांपो से खेलते हुए नजर आते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशला मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर दर्शक काफी हैरान है।
देखें वीडियो
View this post on Instagram
इस वीडियो में एक ऐसी बच्ची एक विशालकाय सांप से खेलती हुई नजर आ रही है। जिसको विशालकाय अजगर से जरा भी डर नहीं लगता। वायरल हो रहे इस वीडियो में छोटी सी बच्ची खाली कमरे में अजगर से बिना डरे अजगर को हाथ लगाकर उसके साथ हंस हंस के खेल रही होती है। दर्शक इस वीडियो को देखकर दंग रह गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटी सी बच्ची एक विशालकाय पीले रंग के अजगर के साथ बैठी होती है।
आमतौर पर देखा जाता है कि बच्चे छोटे से सांप से भी डर कर भाग जाते हैं लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो देखकर पता लगाया जा सकता है कि बच्ची के मन में इतने विशाल अजगर को लेकर जरा भी डर नहीं है।
यह छोटी बच्ची अजगर को बार-बार हाथ लगाकर और खुशी के साथ हंस-हंसकर खेल रही होती है। वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम snake_unity पर पोस्ट किया गया है जिसे अब तक सैकड़ों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है।