नलवाडी मेला की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए उपमंडल घुमारवीं व झण्डूता के कलाकारों का लिया ऑडिशन

बिलासपुर। 17 से 23 मार्च 2023 तक आयोजित होने वाले नलवाड़ी मेला बिलासपुर में 20 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या में स्थानिय कलाकारों के चयन हेतु भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकेंद्र में उपमंडल घुमारवीं और झण्डूता के कलाकारों के लिए ऑडिशन लिया गया। 50 से अधिक लोक कलाकारों ने फिल्मी, पहाड़ी, पंजाबी, बिलासपुरी गीत पेश कर सांस्कृतिक संध्याओं के लिए अपना स्थान बनाने के लिए बेहतरीन प्रर्दशन करने का प्रयास किया। 07 मार्च 2023 को जिला बिलासपुर के प्रतिभागी
जिन्होंने मेले में योगा, कराटे ,क्लासिकल व सेमी क्लासिकल डांस, बॉलीवुड डांस व वेस्टर्न डांस प्रस्तुत करने वाले कलाकारों का ऑडिशन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑडिशन के दिन कलाकार मौके पर ही आवेदन पत्र दे सकते हैं। चयन प्रक्रिया में आने वाले कलाकारों को यात्रा भत्ता व मानदेय या पारश्रमिक देय नहीं होगा।