नौकरी/युवा
UPSC Result: घुमारवीं के ईशांत ने भारतीय सिविल सर्विस परीक्षा में हासिल किया 80वां रैंक
घुमारवीं। यूपीएससी 2020 की मेन परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। इस परीक्षा में बिलासपुर के घुमारवीं से संबंध रखने वाले ईशांत जसवाल ने भारतीय सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC) में 80 वीं रैंक हासिल की है। ईशांत ने बिलासपुर और अपने गांव पड़यलग का नाम रोशन किया है। इशांत घुमारवीं क्षेत्र के पड़यलग पंचायत से संबंध रखते हैं। इशांत की प्राथमिक पढ़ाई प्राथमिक स्कूल बाड़ी से हुई है वही दधोल के सरकारी स्कूल में उन्होंने आगे की पढ़ाई की है। घुमारवीं स्थित निजी स्कूल हिम सर्वोदय में उन्होंने जमा दो की पढ़ाई की है। इसके बाद मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई उन्होंने एनआईटी हमीरपुर से की है।