शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
मंडी में कई क्षेत्रों में 20 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी

मंडी । विद्युत उपमंडल मंडी-दो के सहायक अभियंता ई.सुनील शर्मा ने जानकारी दी है कि 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक सौली खड्ड अनुभाग के तहत आने वाले बिन्द्रावणी, क्यारी, बनौट तथा साथ लगते क्षेत्र में उच्चतमआवेग की नई लाइनों को लगाने तथा फोरलेेन के साथ लगी बिजली की लाईनों को पुनः विस्थापित करने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी । उन्होंने संबंधित क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है ।