Himachal Corona: एक दिन में 127 नए संक्रमित, स्वस्थ मरीज़ कम! इतनी मौैतें
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। वहीं 24 जुलाई को अभी आई स्वास्थ्य विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक आज प्रदेश में 130 नए मामलें सामने आए है। आज बिलासपुर में 6,चंबा 25, हमीरपुर 6, कांगड़ा 21, किन्नौर 5,कुल्लू 5, लाहौल-स्पीती 1, मंडी 35,शिमला 17,सिरमौर0 ,सोलन 2,ऊना में 7 कोरोना के नए मामले सामने आए। वहीं प्रदेश मे कोरोना से आज 02 लोगों की मौत हुई। जबकि आज 90 मरीज़ स्वस्थ हुए है।
किस जिले में आज कितने हुए ठीक
आज प्रदेश में 90 लोग स्वस्थ हुए है। बिलासपुर में 7,चंबा 31, हमीरपुर 3, कांगड़ा 9, किन्नौर 0,कुल्लू 6, लाहौल-स्पीती 1, मंडी 7,शिमला 19,सिरमौर 0,सोलन 2,ऊना में 5 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है।
राज्य में कोरोना की ताज़ा स्थिति
कुल संक्रमित-205017
एक्टिव केस –931
कुल हुए स्वस्थ- 200571
कुल मृतकों की संख्या -3497
पढ़ें आज की खास खब़रेंः-
- Video : मुख्यमंत्री ने सराज में करोड़ों की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए
- Breaking Himachal: 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, प्रशिक्षण संस्थानों में केवल इन्हे मिलेगा प्रवेश
- बिलासपुर में 18 से 44 आयु वर्ग का 26 जुलाई को होगा टीकाकरण, ये रहा शेड्यूल
- “स्पोर्ट्स एंड कल्चरल” कोटा बहाल करे सरकार : ABVP
- हिमाचल में ये कंपनी युवाओं को दे रही है रोजगार, इतने पदों के लिए मांगे आवेदन
- बच्ची से दरिंदगी में दस साल की कठोर कैद की सजा और जुर्माना