बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
नादौन में जमीन के सर्किल रेट के लिए दीजिये सुझाव, ये रहेंगी जमीन की श्रेणियां
हमीरपुर। नादौन उपमंडल में वर्ष 2021-22 के लिए जमीन के सर्किल रेट यानि वृत्त दरें निर्धारित करने हेतु एसडीएम विजय धीमान ने 25 मार्च तक आपत्तियां या सुझाव आमंत्रित किए हैं।
एसडीएम ने बताया कि ये दरें जमीन की दो श्रेणियों के लिए निर्धारित की जाएंगी। पहली श्रेणी में सडक़ से 100 मीटर तक की दूरी और दूसरी श्रेणी में सडक़ से 100 मीटर से अधिक दूरी वाली जमीन रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि जमीन की वृत्त दरों के संबंध में आपत्तियां या सुझाव संबंधित तहसीलदार, नायब तहसीलदार या एसडीएम कार्यालय में लिखित रूप में दर्ज करवाए जा सकते हैं। 25 मार्च सायं 5 बजे तक प्राप्त आपत्तियों या सुझावों पर विचार करने के बाद वृत्त दरें निर्धारित कर दी जाएंगी।