रावमापा कोठी में पेंटिंग और स्लोगन राइटिंग में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
घुमारवीं/कोठी । बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में फेयरवेल पार्टी तथा पेंटिंग और स्लोगन राइटिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। फेयरवेल पार्टी में जमा दो आर्ट्स के दीपक शर्मा मिस्टर फेयरवेल तथा जमा दो कॉमर्स की सानिया मिस फेयरवेल चुनी गई, पाठशाला में पेंटिंग और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई।
प्रतियोगिता में अव्वल विद्यार्थी सम्मानित
पेंटिंग और स्लोगन राइटिंग में पाठशाला के 75 बच्चों ने भाग लिया यह प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग में करवाई गई, सीनियर तथा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1000 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹700 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹500 नगद पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार पर्ज फाउंडेशन ब्रांड एंबेसडर स्क्वाड्रन लीडर मोनिका वशिष्ठ की ओर से दिया गया। इस कार्यक्रम में एसएमसी प्रधान मोनिका तथा सदस्यों ने भाग लिया, पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में नवी कक्षा की प्रियंका तथा दूसरी प्रियंका अंशिका ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में व्यावसायिक शिक्षा ग्रहण करके जाने वाले 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी प्रधानाचार्य और मुख्य अतिथि महोदय ने सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित
इस कार्यक्रम में सभी अध्यापकों ने भाग लिया तथा सभी अध्यापकों ने बच्चों को वार्षिक परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी और अच्छे से तैयारी करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महोदय के सौजन्य से सभी विद्यार्थियों को दोपहर के खाने का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुनीता धीमान, पर्ज फाउंडेशन ब्रांड एंबेसडर स्क्वाड्रन लीडर मोनिका वशिष्ठ, एसएमसी प्रधान मोनिका देवी तथा सदस्य उपस्थित रहे।