पेंशन बहाली के लिए अब चलेगा जन आंदोलन
शिमला। पेंशन बहाली के आंदोलन को अब जन आंदोलन के रूप लड़ेंगे। यह फैसला पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने लिया है। पेंशन बहाली सयुंक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय ऑनलाइन मीटिंग रविवार को प्रदेश राज्य महामंत्री एलडी चौहान की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर शर्मा, महिला विंग अध्यक्ष रीता शर्मा, संगठन सचिव भक्त सिंह नेगी, अतिरिक्त महासचिव प्रवीण मेहता, उद्योग विभाग मोर्चा अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, राज्य कार्यकारणी सदस्य हरदीप सिंह, सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री संगठन प्रमुख प्रवक्ता मनवीर कटोच, जिला कांगड़ा अध्यक्ष व राज्य कार्यकारणी सदस्य अरुण कानूनगो, राज्य प्रेस सचिव दीप ठाकुर व अन्य ने ऑनलाइन बैठक में शिरकत की। सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे व पेंशन बहाली के आंदोलन को जन आंदोलन के रूप में लड़ने पर सहमति बनी। वहीं बैठक में भक्त सिंह नेगी को जिला किन्नौर का कार्यकारी प्रभारी नियुक्त किया गया।
साथ ही राज्य महामंत्री एलडी चौहान ने प्रस्ताव रखा कि पंचायत से लेकर संसद तक अभियान के तहत पंचायत चुनावों में सभी उम्मीदवार शपथ पत्र देंगे कि जब भी कर्मचारी पेंशन जैसे हकों के लिए संघर्षरत होंगे, तो पंचायत का हर प्रतिनिधि कर्मचारियों का साथ देगा। यह शपथ पत्र लिखित में होगा और पंचायत चुनावों में खड़ा होने वाला उम्मीदवार कर्मचारियों की हर जायज मांग का समर्थन करेगा। जिस पर कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने सहमति जताई।