सोलन, सिरमौर, ऊनाहिमाचल

सोलन मे कोरोना पर नियन्त्रण के लिए बनाई रणनीति

सोलन ।  जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में कोविड-19 संक्रमण से प्रभावी रूप से निपटने के दृष्टिगत आज नालागढ़ में इस सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने की।  बैठक में प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 पर नियन्त्रण के लिए जारी आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने पर भी चर्चा की गई।  महेन्द्र पाल गुर्जर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण पर रोक लगाने के लिए नियमों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर उचित तरीके से मास्क पहनना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उपमण्डल प्रशासन यह सुनिश्चित बनाएगा कि लोग इस नियम का पूर्ण रूप से पालन करें।



उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को समुचित निरीक्षण के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि बसों में क्षमता से अधिक यात्रियों को बिठाया गया अथवा बस में यात्री बिना मास्क के पाए गए तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाही अमल मे लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना पर बस के चालक का लाईसैंस तथा वाहन का पंजीकरण रद्द भी किया जा सकता है। उन्होंने सभी सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 से बचाव के लिए जारी नियमों के पालन के लिए उचित निर्देश भी जारी किए। उपमण्डलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों इत्यादि में कोविड-19 मानकों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि विद्याार्थियों को सही प्रकार से मास्क पहनने के साथ-साथ अन्य नियमों की जानकारी दी जाए। छात्रों के माध्यम से उनके परिजनों सहित अन्य को इन नियमों के बारे में जागरूक किया जाए। महेन्द्र पाल गुर्जर ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष विभाग को निर्देश दिए कि जिला दण्डाधिकारी सोलन द्वारा इस सम्बन्ध में जारी आदेशों की अनुपालना हो तथा रैण्डम सैम्पलिंग सहित कोविड-19 पोजिटिव रोगी के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की सघन जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्यालयों सहित अन्य संस्थानों के प्रवेश एवं निकासी द्वार पर थर्मल स्कैनिंग सहित सेनिटाईजर की समुचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए। बैठक में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष, राजस्व तथा पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button