अपराध/हादसेशिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Himachal: शिमला पुलिस की बड़ी कामयाबी; व्यक्ति से 2.24 ग्राम चिट्टा बरामद

शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं वहीं हिमाचल पुलिस पूरी तरह से नशा माफियाओं से निपटने के लिए तैयार है। इसी बीच शिमला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने 2.24 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से 2.24 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। वहीं थाना सदर में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। और आगामी कार्रवाई की जा रही है।