Himachal Snowfall: हिमाचल में कई जगह बारिश और बर्फबारी, जनजीवन अस्त व्यस्त

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। ताजा बर्फबारी से प्रदेश भर में शीतलहर है, जिससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। प्रदेश में बड़ी संख्या में सड़कें बंद हो गई हैं। कई जगह बिजली सप्लाई प्रभावित होने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पर्यटन नगरी मनाली और लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। भारी बर्फबारी के चलते मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिसलन बढ़ गई है जिससे यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। दारचा-शिंकुला मार्ग भी सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। रोहतांग दर्रा के साथ कुल्लू के पर्यटन स्थलों में भारी बर्फबारी हुई है। लाहौल की पूरी घाटी बर्फबारी की जद में आ गई है।
पांगी-किलाड़, काजा-ग्राफू एनएच, ठियोग-चौपाल मार्ग, नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर मार्ग, नारकंडा के पास ठियोग-रामपुर मार्ग बाधित हुआ है। वहीं भारी बर्फबारी के चलते पुलिस प्रशासन ने लोगों सहित पर्यटकों से एहतियात बरतने की अपील की है और ऊंचाई वाले क्षेत्रों की ओर रुख न करने की सलाह दी गई है।