Video : कपिल शर्मा को सोनाक्षी सिन्हा ने मारा थप्पड़, ये किया था मजाक

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) घर घर में देखा जाने वाला सुपरहिट कॉमेडी शो (comedy) है और अब ये शो किसी भी तरह के इंट्रोडक्शन का मोहताज़ नहीं है। कपिल मिमिक्री करने में भी पीछे नहीं रहते हैं। चाहे कितना भी बड़ा स्टार हो कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सभी के साथ मजाक करते हैं और शायद यही वजह है कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इतने सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। सिर्फ दर्शक क्यों बॉलीवुड स्टार्स भी उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं। इसलिए स्टार्स लगातार अपने फिल्मों के प्रमोशन के लिए उनके शो पर आते हैं। अब उनके शो पर एक ऐसी एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं जिनके साथ कपिल शर्मा का हमेशा मजेदार अंदाज हमेशा देखने को मिला है।
View this post on Instagram
दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) का गाना ‘मिल माहिया’ (Mil Mahiya) कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है। राशि सूद द्वारा गाए गए इस गाने में सोनाक्षी का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला है। सोनाक्षी सिन्हा अपना गाना प्रमोट करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंची। इस दौरान कपिल और सोनाक्षी ने जमकर मस्ती की। कपिल शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ पहला रील भी बनाया।
इस वीडियो में सोनाक्षी सिन्हा अपने गाने ‘मिल माहिया’ पर डांस करती नजर आ रही हैं। तभी कपिल शर्मा आते हैं और उन्हें कहते हैं, ‘आप कह रही हो मिल माहिया और कोई मिलने आता है तो आपके पापा उन्हें खामोश कर देते हैं। इसके बाद सोनाक्षी गुस्से में कपिल को देखते हुए उन्हें पंच मार देती हैं।’ इसका कैप्शन कपिल शर्मा ने लिखा है- मेरा पहला रील।
अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा की भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया कुछ समय पहले रिलीज हुई थी। इसके अलावा सोनाक्षी की अगली फिल्म ‘काकुड़ा’ रिलीज होगी। फिल्म में रितेश देशमुख और साकिल सलीम लीड रोल में हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म होगी। फिल्म का प्लॉट कुछ ऐसा है कि सोनाक्षी, रितेश और साकिब का सामना भूत से होगा और एक गांव है जो अजीब अभिशाप से पीड़ित है। फिल्म को आदित्य सरपोतदार डायरेक्ट कर रहे हैं।