शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
शिमलाः झाखड़ी में पुलिस ने शराब की खेप पकड़ी
शिमला। हिमाचल पुलिस को लगातार सफलता हाथ लग रही है। रामपुर के गांव झाखड़ी में पुलिस ने शराब की खेप पकड़ी है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर रात को पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। जब पुलिस झाखड़ी में पेट्रोलिंग कर रही थी
तो टीम की नजर गरोड़ा गांव की तरफ से झाखड़ी जा रहे एक व्यक्ति पर पड़ी। पुलिस को जब उस पर शक हुआ तो व्यक्ति को तलाशी के लिए रुकवाया गया और उसकी जांच की गई। इस दौरान आरोपी के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। लिहाज़ा आरोपी नवीन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया। मामले की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर ने की है। वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।