
इंदौर (मध्यप्रदेश)। धार जिले के खलघाट में सवारियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी। बस पूरी तरह से पानी में डूब गई, घटना के बाद घाट पर मौजूद लोग और नदी में चल रहे नाविक तुरंत बस के पास पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि महाराष्ट्र रोडवेज की बस इंदौर से पुणे जा रही थी, जो खलघाट के संजय सेतू से नर्मदा नदी में जा गिरी। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।
दुर्घटना में बचे लोगों के अनुसार बस में 50 से 55 यात्री सवार थे। बस को क्रेन के माध्यम से बाहर निकाल लिया गया है। बारिश की वजह से नर्मदा नदी में जलस्तर बहुत तेजी है, इसमें कुछ लोगों के बहने की बात सामने आ रही है, जिन्हें ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2;2 लाख रुपये देगी।
धार में बड़ा हादसा, खलघाट से यात्री बस नर्मदा नदी में गिरी, बचाव कार्य जारी, दो लोग बचाये गये, विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा @ABPNews pic.twitter.com/5Ensy254n6
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) July 18, 2022