उत्तराखंड में कोरोना का कहर, आज 122 लोगों की मौत, इतने मिले नए संक्रमित
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज 13 मई को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 7127 नए संक्रमित मिले। वहीं, 122 लोगों की कोरोना से मौत हुई। प्रदेश में आज 5748 लोग स्वस्थ हुए और वहीं वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 78304 हैं।
किस जिलें में कितने मरीज़, पढें
देहरादून में संक्रमित दो हजार से कम नहीं हो रहे हैं। देहरादून में आज 2094, हरिद्वार में 1354, उधमसिंह नगर में 651, नैनीताल में 587, टिहरी गढ़वाल में 508, पौड़ी गढ़वाल में 361, उत्तरकाशी में 317, रुद्रप्रयाग में 304, चमोली 297, अल्मोड़ा 210, चंपावत 177, पिथौरागढ़ 156, बागेश्वर में 71 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। 670321 लोगों को दोनों टीके लग चुके हैं, 1865632 लोगों को एक टीका लगा है, आज 30843 लोगों को टीका लगा, जबकि 66167 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोगों को अब तक टीका लग चुका है।