बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

Updated : हमीरपुर में 248 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव

खबर को सुनें
हमीरपुर। हमीरपुर जिले में 248 कोरोना मरीज मिले हैं। जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 184 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिला में वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 500 सैंपल लिए गए, जिनमें से 184 पाॅजीटिव निकले।


गांव ढबरी में 15 लोगों, महारल में 10, वार्ड नंबर-8 हमीरपुर और घंगोट में 6-6, गांव टकरूं और कोटलू में 5-5, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर, दोसड़का, पटनौण और अंबोटा में 4-4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। खग्गल, धलोट, री क्षेत्र के गांव स्वाहल, बल्ला, ककड़ियार, पलपल, उखली, सतरुखा और बड़सर में 3-3 लोग, नादौन, पंजली, जटयाला, भीड़ा, डोडरू, झरेड़ी, बारीं मंदिर, कराह, नगरोटा गाजियां, तरक्वाड़ी, सुजानपुर के वार्ड नंबर-3, डुगवार, बजूरी, नादौन के वार्ड नंबर-7, कन्नेर और सुनवीं में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।


इनके अलावा गांव लाहरवीं, भरमोटी, लाहड़, कैहरवीं, तरेटी, चैंतड़ा, अणु, घुमारवीं उपमंडल के गांव टांडा और रोपराई, हमीरपुर के एक संस्थान, कांगड़ा जिले के गांव भोरोटी, रक्कड़ क्षेत्र के गांव चैरी, प्रतापगली हमीरपुर, बढल, सस्तर, भरनांग, रजयार, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, हीरानगर, कराष्ट, कुठयाणा, जोल सप्पड़, सिसवां, डूहक, री क्षेत्र के गांव बल्ह, दरोगण, गसोता, दरयोटा, गुभर, लोहाखर, हयोड़, उखली, बढार, घुमारवीं, पनोह, सुजानपुर के वार्ड नंबर-1, सुजानपुर के ही एक संस्थान, बीड़ बगेहड़ा, गलोड़ क्षेत्र के गांव जियाणा, सुकराला, सलौणी क्षेत्र के गांव टिक्कर, गलोह, लिंगवीं, चकडाड, कोहला, बसारल, बलोह, लाहड़ कोटलू, जलाड़ी, समराला, टिहरी, हरसौर, डुगावार, गारली, बाहल, बाहलट, मकटेरी और अणु कलां में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।
आरटी-पीसीआर टैस्ट के 64 और सैंपल निकले पाॅजीटिव
हमीरपुर। जिला में 11 मई को आरटी-पीसीआर टैस्ट हेतु लिए गए 64 और सैंपल भी पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि गांव धमांदर में 8 लोगों, कोहला और कठलाणी में 5-5 लोगांे, बटेरा में 4, अणु कलां और बेला में 3-3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। नादौन के वार्ड नंबर-1, गांव कमलाह, पुतड़ियाल, सुजानपुर के वार्ड नंबर-6, करोट, इसी क्षेत्र के गांव लौंगनी, चबूतरा, झटवाड़, लगदेवी क्षेत्र के गांव त्यां और पनोह में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं। कंडरोला, खारी, प्लासी, हरमंदर, कुठार, फतेहपुर, सलौणी, बारीं मंदिर, सिसवां, दारीं, कोट, हमीरपुर के वार्ड नंबर-10 और 11, मझोट, कोहलवीं और गुडवीं में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है।

ये भी पढ़ें

हिमाचल: सप्ताह में दो दिन लगेगी 18 से 44 के लोगों को कोरोना वैक्सीन, पोर्टल पर दिखेगा शेड्यूल
Breaking News : कोविशील्ड की दूसरी डोज 4 माह बाद, कोरोना मरीजों को ठीक होने के 6 माह बाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button