हमीरपुर में 24 कोरोना मरीज और मिले
हमीरपुर। हमीरपुर में 24 कोरोना मरीज और मिले हैं। जिला में बुधवार को आरटी-पीसीआर टैस्ट में 18 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि पाॅजीटिव पाए गए लोगों में धनेटा क्षेत्र के गांव घलोल के 7 लोग 25 वर्षीय युवती, 17 वर्षीय युवती, 35 वर्षीय व्यक्ति, 36 वर्षीय व्यक्ति, 34 वर्षीय व्यक्ति, 25 वर्षीय युवक और 50 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। गांव मैहरे के 4 लोग 38 वर्षीय व्यक्ति, 30 वर्षीय व्यक्ति, 46 वर्षीय व्यक्ति और 42 व्यक्ति, झलान क्षेत्र के गांव बदारन की 30 वर्षीय महिला, गांव धनेटा का 71 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, वार्ड नंबर 9 सुजानपुर की 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला, हीरानगर हमीरपुर का 62 वर्षीय व्यक्ति, नालटी क्षेत्र के गांव बरोटा का 45 वर्षीय महिला, गांव बस्सी का 60 वर्षीय व्यक्ति और वार्ड नंबर 7 हमीरपुर का 27 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है।
रैपिड एंटीजन टैस्ट में 6 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव : जिला में बुधवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 6 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अर्चना सोनी ने बताया कि बुधवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए 225 सैंपल लिए गए, जिनमें से 6 की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। पाॅजीटिव पाए गए लोगों में वार्ड नंबर 5 बृजनगर हमीरपुर का 32 वर्षीय व्यक्ति, गांव टिक्कर खातरियां का 41 वर्षीय व्यक्ति और धनेटा का 71 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक शामिल है। इनके अलावा मेडिकल कालेज अस्पताल में भी तीन लोगों 44 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय महिला और एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है।