Breaking : हिमाचल में खुल गए स्कूल, ये रहेंगे नियम
शिमला। कोविड बंदिशों के हटने के बाद हिमाचल में गुरुवार से स्कूल व कालेज खुल गए। इस संदर्भ में सरकार की ओर से पहले से ही आदेश जारी कर दिए गए थे। शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को खोलने के लिए प्लान भी जारी कर दिया गया है। गुरुवार से प्रदेश में सभी कक्षाओं के लिए स्कूल तो खुल गए, लेकिन स्कूल में प्रार्थना सभा नहीं होगी। दिन में सभी कक्षाओं के लिए पहले की तरह एक साथ रिसेस या लंच ब्रेक नहीं होगी। सभी कक्षाओं के लिए लंच ब्रेक अलग-अलग होगी। शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए प्लान के अनुसार प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान कोविड प्रोटोकॉल के साथ नॉर्मल शेड्यूल के साथ खुलेंगे। शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों व गर्भवती महिलाओं के लिए अब कोई छूट नहीं होगी। सभी को रेगुलर मैनर के साथ ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी।
हर दिन शिक्षण संस्थानों के परिसर व क्लासरूम को सेनेटाइज करना होगा। शौचालय को दिन में कम से कम दो बार साफ करना होगा। अगर स्कूल में संभावना हो, तो आउटडोर कक्षाएं लगाई जा सकती हैं। इसके अलावा बच्चों, शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ की थर्मल स्कैंनिंग भी नियमित रूप से करना जरूरी है। बच्चों व शिक्षक व गैर शिक्षक के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य है। इसके लिए शिक्षण संस्थानों के हैड को आधिकारिक दिशा-निर्देश जारी करने होंगे।
स्कूल के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर सेनेटाइजर का प्रावधान करना होगा। शिक्षण संस्थानों में बच्चों व स्टाफ के आने-जाने के समय विशेष निगरानी करने के आदेश दिए गए है। आते-जाते समय बच्चों की भीड़ को रोकने के लिए कक्षा व स्टाफ में से स्टाफ में से ही वालंटियर तैनात किए जाएंगे। परिवहन व्यवस्था के लिए राज्य व केंद्र सरकार की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ या छात्र छात्राओं में से जिन्हें सर्दी खांसी और जुकाम जैसे लक्षण है उनके लिए छुट्टी दी जा सकती है। ऐसे छात्रों व स्टाफ के उपचार के लिए स्कूल में अलग से एक कमरा खाली रखने का प्रावधान करना अनिवार्य होगा।