हिमाचल : दो बच्चों की मां ने लगाया फंदा

शिलाई। जिला सिरमौर के गिरी पार क्षेत्र में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतिका की पहचान 22 वर्षीय महिला के रूप में हुई है। महिला के दो छोटे बेटे भी हैं, जिनकी उम्र करीब ढाई वर्षीय व 7 माह है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार नेत्र सिंह निवासी तह. शिलाई ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी छोटी बहन प्रोमिला जिसकी करीब 4 साल पहले ओमप्रकाश निवासी शिल्ला कमरऊ के साथ शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि प्रोमिला के साथ उसका जीजा अक्सर मार-पीटाई करता था। उसने बताया कि जब उसकी बहन उनके घर आती थी तो वह उन्हें बताती थीं कि उसका पति उसे तंग करता है।
जब उन्हें ससुराल वालों का फोन आया कि उसकी बहन ने घर से कुछ दूरी पर पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। जब उन्होंने प्रोमिला के शव को देखा तो गले में निशान थे। वही , पुलिस ने मृतिका के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।