सड़क हादसाः पिकअप ने सड़क किनारे चल रहे दो युवकों को मारी टक्कर, एक की मौत
सोलन। देव भूमि हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन लोग सड़क हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसी बीच सोलन जिला के कंडाघाट में देर रात को तेज रफतार से आ रही पिकअप ने सड़क पर चल रहे दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है तो वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक पैदल चल रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जब वहां से जा रहे वाहनों ने दोनों युवकों को खून से लथपथ सड़क पर पड़ा हुआ देखा तो वह उन्हें तुरंत अस्पताल ले आए। वहीं विनोद कुमार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे के बाद से चालक मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।