कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लूहिमाचल
Trending
किन्नर कैलाश यात्रा-2023 के लिए 20 जुलाई, 2023 से होगा पंजीकरण
![Kinnar Kailash Yatra officially closed; 2956 people completed the journey](https://hamarahimachal.com/wp-content/uploads/2022/08/kinnar-kailash.jpg)
रिकांगपिओ। किन्नर कैलाश यात्रा-2023 के लिए पंजीकरण की तिथि 15 जुलाई, 2023 से बढ़ाकर 20 जुलाई, 2023 कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने बताया कि जिला में गत दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ों में ताजा बर्फबारी व प्रतिकूल मौसम के चलते इस वर्ष किन्नर-कैलाश यात्रा के लिए पंजीकरण की तिथि को बदला गया है।
इसके अतरिक्त उन्होंने कहा कि 01 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 तक निर्धारित की गई किन्नर-कैलाश यात्रा का आयोजित होना उस समय के मौसम व परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।