बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

युवक मंडल की प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

बिलासपुर। ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के अंतर्गत डॉ  भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रतिनिधियों और सदस्यों द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें ग्राम पंचायत बैहना जट्टा के उप प्रधान मनमोहन सिंह ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तथा उनके साथ जिलाधीश कार्यालय बिलासपुर से सेवानिवृत अधीक्षक तारा चंदेल, रणवीर चंदेल, जगदीश चंदेल ,मुख्यातिथि को युवक मंडल द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट की गयी।

खेल कूद प्रतियोगिता मे बॉलीबॉल, रस्सा कशी व 200 मीटर रेश करवाई गयी बॉलीबॉल के मैच मे आज़ाद वेरियर्स विजेता रही था बैरी दडोला वेरियर्स की टीम Runner अप रही 200 मीटर रेश लड़कों में जसप्रीत दूसरे नंबर पर साहिल तथा तीसरे नंबर पर नितिन लड़कियों की रेश प्रतियोगिता मे सनेहा,दूसरे नंबर पर हेमलता, तीसरे नंबर पर पलक रही रशा कसी मे बैरी दडोला टीम विजेता रही खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह मे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार ने शिरकत की और उन्हे युवक मंडल के प्रधान मुनीश कुमार ने स्मृति चिह्न भेंट की गयी। उन्होंने खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किये तथा खिलाडियों को संबोधित किया।


युवक मंडल के सदस्य अनमोल कुमार ने बताया कि खेल हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण योगदान रखता है। खेल खेलने से हमारा शरीर शारीरिक और मानसिक रूप से सुरक्षित रहता है। वर्तमान में देश में जिस तरह से कोरोना हमें परेशान कर रहा है, उससे बचने के उपाय और जतन हम सब कर रहे हैं। ऐसे में अगर हमें शारीरक रूप से फिट और स्वच्छ होना हैं तो उसके लिए हमे खेल खलना जरुरी है। इस मौके पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर युवक मंडल बैरी दडोला के प्रधान मुनीश कुमार,उप प्रधान मोहित कुमार,सचिव विशाल कुमार, अनमोल, करण कुमार , हेमलता, पलक, सनेह, अर्चना, करण कौंदल गुरुप्रीत,मनप्रीत,जसप्रीत, संदीप,साहिल,दिव्यांशु, प्रिंस,नितिन, आदि सदस्यो ने भाग लिया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button