उत्तराखंडपिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग

नशे के सौदागरों के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस को मिली एक और बड़ी सफलता

पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़, श्री महेश चन्द्र जोशी एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला, श्री विनोद कुमार थापा* पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन श्री सुमित पाण्डे के निर्देशन में, जनपद पुलिस द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जा रही है । जिस क्रम में दिनांक 06.05.2022 की प्रातः एसओजी प्रभारी उ0नि0 प्रकाश पाण्डे व प्रभारी चौकी घाट उ0नि0 अनिल कुमार के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस टीम द्वारा घाट चौकी बैरियर पर संयुक्त रूप से चैकिंग करते हुए चम्पावत की ओर से आ रहे दो मोटर साईकिलों में सवार 4 युवकों क्रमशः

(1) शाश्वत ओझा पुत्र अशोक कुमार ओझा निवासी ओझा भवन बैंक रोड पिथौरागढ़ उम्र 23 वर्ष चालक मोटर साईकिल बुलेट UK05TA-3264 (2) शुभम राज पुत्र जीवन लाल निवासी ग्राम बजेटी थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र 23 वर्ष (3) गौरव कुमार टम्टा पुत्र हरीश प्रसाद टम्टा निवासी ग्राम लोधियागैर पो0 मेलढुंगरी पिथौरागढ़ हाल विण पिथौरागढ़ उम्र 22 वर्ष चालक मो0सा0 बुलेट संख्या UK05TA-3293 (4) अंकित सिंह पुत्र खीम सिंह निवासी जाखनी तिराहा पिथौरागढ़ उम्र 20 वर्ष, को रोककर चैक किया गया जिनके पास क्रमशः शाश्वत ओझा के हैल्मेट के अन्दर से लगभग 5.8 ग्राम, शुभम राज के हैल्मेट के अन्दर से लगभग 5.5 ग्राम, गौरव कुमार टम्टा के हैल्मेट से लगभग 3.9 ग्राम व अंकित सिंह के हैल्मेट से 2.6 ग्राम, कुल 17.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई । पुलिस टीम द्वारा चारों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21/60 NDPS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि वह उपरोक्त बुलेट मोटरसाईकिल टैक्सी नम्बर की THE 360 Hill Rider Galaxy पिथौरागढ़ से दिनांक 04.05.2022 को किराये पर लेकर गये थे तथा स्मैक को नानकमत्ता से पिथौरागढ़ में बेचने के लिये ला रहे थे । उपरोक्त मोटर साईकिलों को सीज कर कब्जे में लिया गया । अभियुक्तगणों से स्मैक के सौदागरों के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

टीम का विवरण
1- उ0नि0 अनिल कुमार- प्रभारी चौकी घाट
2-उ0नि0 प्रकाश पाण्डे- प्रभारी एसओजी
3-का0 मनमोहन भण्डारी- एसओजी
4-का0 भुवन पाण्डे- एसओजी
5-का0 अशोक बुधियाल- एसओजी
6-का0 देशराज सिंह- चौकी घाट
7-का0 संजू राम- चौकी घाट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button