अपराध/हादसे
शिमलाः चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, 1.18 लाख रूपये बरामद
शिमला। शिमला पुलिस ने चोरी के मामले में 32 साल के एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना सदर में 6 दिसंबर को कृष्णानगर में एक घर से 20000 रुपये नकद व 50000 रुपये की सोने की चूड़ी चोरी होने की शिकायत दर्ज की गई थी।
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए इस मामले में संलिप्त 32 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी नेपाल मूल का है। आरोपी का पिछला इतिहास है कि वह चोरी करने में शामिल है। जांच के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से कुल 1.18 लाख रूपये बरामद किये गये है। सोने की चूड़ी जिस चोरी होने की आशंका थी बाद में वह फरियादी के घर कृष्णा नगर में मिली। वहीं पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है