बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
खड्ड में डूबने से दो छात्रों की मौत, परिवार के इकलौते बेटे थे

घुमारवीं। सीर खड्ड में डूबने से सोमवार को दो छात्रों की दुखद मौत हो गई। पुलिस जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शवों को खड्ड से निकाला। जानकारी के अनुसार, छात्र ग्यारवीं कक्षा में पढ़ते थे। वे सीर खड्ड की ओर चले गए। इस दौरान वे नहा रहे थे कि खड्ड में डूब गए। हादसे के बाद पुलिस को जानकारी मिली तो राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। लेकिन काफी देर हो चुकी थी। छात्र घुमारवीं के नजदीकी गांवों कोठी और पलसोटी के बताए जा रहे हैं। छात्रों अनीश लखनपाल और विपन कुमार की मौत के बाद उनके घरों में कोहराम मच गया। वे अपने परिवारों के इकलौते बेटे बताए जा रहे हैं। छात्रों की मौत के बाद कोठी और पलसोटी इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि पिछले साल ही कोठी गांव के दो युवकों की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।