कोरोना संक्रमण रोकने के लिए इस प्रकार से सहयोग करेंगे पंचायत जनप्रतिनिधि
हमीरपुर। जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों का भी भरपूर सहयोग लिया जाएगा। इस संबंध में जनप्रतिनिधियों को जागरुक करने के लिए जिला प्रशासन ने एक पंफलेट जारी किया है।इस पंफलेट में पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर उस क्षेत्र के पंचायत जनप्रतिनिधियों को क्या कदम उठाने चाहिए तथा वे किस प्रकार मरीज की मदद कर सकते हैं, ये सभी दिशा-निर्देश पंफलेट में शामिल किए गए हैं।
कांटेक्ट ट्रेसिंग यानि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए अन्य लोगों का ब्यौरा प्राप्त करना, माइक्रो कंटेनमेंट जोनों में सभी नियमों की अनुपालना के लिए सहयोग करना, लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना तथा कोरोना से संबंधित अन्य सावधानियों के प्रति आम लोगों को जागरुक करना और अन्य दिशा-निर्देशों का जिक्र भी इस पंफलेट में किया गया है। उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने में पंचायत जनप्रतिनिधि बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। इसलिए जिला प्रशासन ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को जागरुक करने के लिए पंफलेट प्रकाशित किए हैं।