नौकरी/युवा
Trending

Jobs : इंट्रक्टर के पदों पर भर्ती का मौका

कुल्लू। जिला रोजगार अधिकारी कुल्लू मनोरमा देवी ने जानकारी देते हुये बताया कि एम/एस न्यू कुल्लू एजुकेशन सैन्टर प्रा.लि. ढालपुर कुल्लू द्वारा इंस्ट्रक्टर के तीन पदों को भरने के लिये आवेदन मागें है।


जिनके लिये जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय कुल्लू मे 16,जुलाई-2022 को आवेदकों के साक्षातकार लिये जायेंगे। इन पदों हेतु आवेदकों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिये व बी.कॉम/एम.कॉम/एकाऊंटस मे डिप्लोमा, सिलाई या बुनाई मे आई.टी.आई, बीसीए/ पीजीडीसीए.की योग्यता पदों अनुसार होनी चाहिये। चयनित हुये अभ्यर्थियों को 10,000 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपने योग्यता मूल प्रमाणपत्रों व उनके सत्यापित प्रमाणपत्रों सहित 16,जुलाई-2022 को प्रात: 11:00 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय में उपस्थित होकर साक्षातकार मे भाग ले सकते हैं । और अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष न0. 01902-222522 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button