मण्डी संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की रेडेंमाइजेशन प्रक्रिया पूर्ण
शिमला । मण्डी संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के रामपुर तथा 65-जुब्बल कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम तथा वीवी पेट के पहले चरण का रेंडेमाइजेशन आज उपायुक्त कार्यालय स्थित एनआईसी में किया गया। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि रेंडेमाईजेशन के उपरांत ईवीएम तथा वीवी पेट संबंधित क्षेत्र से रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को वितरित किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आज रेंडेमाईजेशन का कार्य राजनीतिक पार्टियों की उपस्थिति में किया गया।उन्होंने कहा कि मण्डी लोकसभा क्षेत्र के रामपुर में 150 पोलिंग बूथ तथा 6 सहायक मतदान केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि रामपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए 212 ईवीएम तथा 206 वीवी पेट एवं विधानसभा क्षेत्र 65-जुब्बल कोटखाई में 136 पोलिंग बूथों के लिए 191 ईवीएम तथा 204 वीवी पेट को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को आबंटित कर दिए गए हैं। इस दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान, तहसीलदार (चुनाव) वेद शर्मा, नायब तहसीलदार राजेन्द्र पराशर तथा नायब तहसीलदार लोकेन्द्र एवं अन्य विभागो के अधिकारी भी उपस्थित थे।