देश-दुनिया
Welcome 2021 : नए साल ने न्यूजीलैंड में सबसे पहले दी दस्तक
दिल्ली। पूरी दुनिया में नए साल का स्वागत हो रहा है। सबसे पहले न्यूजीलैंड में वो घड़ी आई जब नए साल ने दस्तक दी। वहां आधी रात करीब आते-आते सबकी निगाहें घड़ी की सूईयों पर टिक गईं और ठीक 12 बजे का इंतजार होने लगा। घड़ी ने जैसे ही यह वक्त बताया, पूरा देश वर्ष 2021 के आगमन के जश्न में डूब गया। इस बार नववर्ष के जश्न का विशेष महत्व होगा क्योंकि कोविड-19 महामारी के जख्म के कारण वर्ष 2020 की यादें बड़ी भयावह हैं। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि कोरोना वायरस के खिलाफ टीके की खोज भी वर्ष 2020 में ही हो गई जबकि कुछ देशों में टीकाकरण अभियान भी शुरू हो गया। बहरहाल, आइए तस्वीरों में देखते हैं नववर्ष 2021 के जश्न के अलग-अलग रंग…
वुहान-
टोक्यो-
हमारे वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें।