उत्तराखंड
उत्तराखंड में कुट्टू का आटा खाने से कई बीमार
देहरादून। हरिद्वार में कुट्टू का आटा खाने से पचास से अधिक लोग बीमार हो गए। जिला अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार के ब्रह्मपुरी,भगत सिंह चौक,श्यामपुर, रोशनाबाद, कांगड़ी आदि क्षेत्रों में सुबह-सुबह लोगो की तबीयत बिगड़ गई। शुरुआत में करवा ली समझ नहीं पाए। आनन-फानन में मरीजों को सरकारी अस्पताल में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने परिजनों से जानकारी दी जिस पर पता चला कि कुट्टू का आटा खाने के बाद तबीयत बिगड़ी है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं,कुट्टू के आटे खाने से बीमार हुए मरीज जिला अस्पताल पहुंचे हैं, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। उधर रोशनाबाद क्षेत्र में भी कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ने की सूचना है। घर वालों ने मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।