बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल
विधायक कटवाल ने महिला मंडलों को चेक बांटे
बिलासपुर। झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में महिला मण्डलों को सुदृढ़ करने के लिए सोमवार को 97 महिला मंडलों को 9 लाख 70 हजार रूपए की धनराशि वितरित की। इसमें प्रत्येक महिला मंडल को 10-10 हजार रुपए के चेक दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष कुल 211 महिला मंडलों को 21 लाख 10 हजार रुपये के चेक वितरित किए गए।
विधायक कटवाल ने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें सुरक्षा, वित्तीय सहायता और सम्मानजनक जीवन जीने के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में धन की कमी आडे नहीं आने दी जाएगी। सभी क्षेत्रों का एक समान विकास सुनिश्चित करवाया जा रहा है।