अच्छा होता भाजपा बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी पर मंथन करती : राठौर
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने धर्मशाला में भाजपा के मंथन शिविर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि एक तरफ देश बेरोजगारी व महंगाई की मार से जूझ रहा है तो दूसरी तरफ भाजपा चुनावों को लेकर अपने मंथन में जुटी है। उन्होंने कहा है कि देश का दुर्भाग्य है कि जो पार्टी सत्ता पर बेठी है उसे न तो देश की कोई चिंता है और न ही लोगों की। अच्छा होता अगर भाजपा बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी की महामारी से लड़ने और देश के लोगों को इससे बचाने बारे कोई मंथन करती।
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों के साथ बातचीत में राठौर ने प्रदेश सरकार की कारगुजारी पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार अपने खर्च चलाने को कर्ज पर कर्ज ले रही है तो दूसरी तरफ इस पैसे का खुल कर दुरुपयोग किया जा रहा है।सरकारी पैसा पार्टी के आयोजनों पर खर्च किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि लोगों पर टैक्सों का बोझ डाला जा रहा है।पेट्रोल, डीज़ल और एलपीजी सिलेंडर के दिन रात मूल्यों को बढ़ा कर केंद्र व प्रदेश सरकार अपनी तिजोरियों भर रही है।
राठौर ने कहा कि बढ़ती महंगाई के लिए भाजपा की नीतियां पूरी तरह दोषी है।उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए न तो बुद्धि ही है और न ही कोई विवेक।उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट के बाद देश मे एकाएक महंगाई का बढ़ना चिंता का विषय है। राठौर ने प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में धांधलियों के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सोलन जिला के धर्मपुर विकास खण्ड में मोहर लगे मतपत्रों का कूड़े के ढेर में मिलना सरकार की लोकतांत्रिक व्यवस्था की पूरी पोल खोलता है।