राजनीति
कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर अहम बैठक, ये हुआ फैसला
शिमला। प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में पार्टी प्रत्याशियों के चयन का फैसला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया है।चुनाव समिति की बैठक में सर्वसम्मति से एक लाईन का प्रस्ताव पारित कर यह कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि मंडी संसदीय क्षेत्र सहित अर्की,जुब्बल कोटखाई व फतेहपुर विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के अंतिम निर्णय का फैसला पार्टी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी पर छोड़ दिया गया है।
राठौर ने बताया की वह चर्चा के लिये स्वयं दिल्ली को रवाना हो रहें है उनके साथ प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दो दिन में इन उप चुनावों के लिए पार्टी प्रत्याशियों का फैसला हो जाएगा।