शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
हिमाचल में 23 और 24 मार्च को फिर बरसेंगे बादल, भारी बारिश व हिमपात की संभावना
शिमला। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में कई जिलों में हिमपात व बारिश हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने आगामी 26 मार्च तक मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 मार्च को हिमाचल प्रदेश के निचले पर्वतीय क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, सिरमौर, कांगड़ा, ऊना,सोलन इन जिलों के अधिकांश निचले हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा,सोलन, सिरमौर के ऊपरी हिस्सों में भारी हिमपात व भारी बारिश की संभावना जताई है। बता दें कि 24 मार्च के बाद हिमाचल प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।