हिमाचल
हिमाचल में 12 कोरोना संक्रिमतों की मौत, 484 नए मरीज
शिमला। हिमाचल में कोरोना संक्रमण से हिमाचल में बुधवार को 12 और मरीजों की मौत हो गई है। संक्रमण से शिमला, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और कांगड़ा में संक्रमितों ने दम तोड़ा है और प्रदेश में कुल मौतों का आंकड़ा 836 हो गया है।
बुधवार को प्रदेश में संक्रमण के 484 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 146 मामले मंडी जिला में सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में 101, कांगड़ा में 48, चंबा और सिरमौर में 38-38, हमीरपुर में 37, सोलन में 35, कुल्लू में 21, बिलासपुर में 12, ऊना में छह तथा किन्नौर में दो नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या अब 50680 तक पहुंच गई है।