शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
Himachal: हाइवे पर डिवाइडर से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल

मंडी। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है, सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। किरतपुर-नेरचौक फोरलेन हाइवे पर उपमंडल के नौलखा के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 1 अन्य घायल बताया जा रहा है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा कार के सीधा सड़क के साथ लगते डिवाइडर से टकराने के कारण पेश आया।
बताया गया कि हादसा इतना भयानक थाकी कि कार सवार 31 वर्षीय शख्स की मौके पर ही जान चली गई। घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर हादसे के एक घंटे बाद घायल हुए युवक को कार से बाहर निकाला और आगामी इलाज के किए मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया। मामले की पुष्टि डीएसपी दिनेश कुमार ने की है।