हमीरपुर में हुई भाषण प्रतियोगिता ,इन्होने मारी बाजी
हमीरपुर । नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर के सौजन्य से हमीर बी एड कॉलेज हमीरपुर में देश प्रेम, देश भक्ति के विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य शिवाली राणा जी उपस्थित रहे । इस भाषण प्रतियोगिता में हमीर महाविद्यालय के प्राचार्य, अध्यापक वर्ग, छात्र, नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर के स्वयंसेवक उपस्थित रहे । भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभगियों ने अपने देश प्रेम से भरे अपने विचार रखे ।
सभी ने उत्साह पूर्वक देश निर्माण के वक्तव्य दिए । सब प्रतिभगियों के भाषण के उपरांत माननीय निर्णायक मंडल द्वारा विजेताओं की घोषणा की गई । इस प्रतियोगिता में हमीर कॉलेज की नेहा बन्याल प्रथम, मधु वाला दूसरे स्थान पर और गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेज हमीरपुर की शिखा तीसरे स्थान पर रहे तथा उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । तीनों विजेता अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर के स्वयंसेवक शशि पाल और कविता ने बताया की नेहरू युवा केन्द्र संगठन का यह प्रतियोगिता करवाने का उद्देश्य युवाओं में देश प्रेम का अलख जगाना और युवाओं को एक मंच प्रदान करना है ताकि युवाओं की प्रतिभा को सामने लाया जा सके।