
बीबीएन। हिमाचल में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तहत आने वाले गांव अक्कावाली में एक बाइक सवार युवक की खड्ड में गिरने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति देर रात बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था।
इसी दौरान अचानक उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खड्ड में जा गिरी। हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और
उन्होंने युवक को खड्ड से बाहर निकाल कर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान निखिल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला इस संबध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।