देश-दुनिया
Trending

VIDEO: यूक्रेन में तबाही, जमीन से लेकर आसमान तक बरस रही मौत; देंखें वीडियो

रूस-यूक्रेन सीमा पर शुरू हुआ विवाद अब भयकंर युद्ध में बदल गया है। दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गए है। रूस ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है और राजधानी कीव में रूसी सेना घुस चुकी है। यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री विक्टर ल्याशको ने बीते गुरुवार को कहा था कि रूस के हमले में 57 यूक्रेनी नागरिक मारे गए हैं और 169 अन्य घायल हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमर जेलेंस्की ने तनाव के बीच दुनियाभर के देशों के रवैये को लेकर निराशा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि रूस से लड़ने के लिए हमे अकेला छोड़ दिया गया है।

Courtesy:-The New York Times


अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने अपने एक ट्वीट में कहा

अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘अगले कुछ दिन, सप्ताह और महीने यूक्रेन के लोगों के लिए कठिन होंगे. पुतिन उन्हें काफी तकलीफ दे रहा है, लेकिन यूक्रेन की जनता को आजादी के 30 साल हो गए हैं और उन्होंने दिखा दिया है कि जो उनके देश को पीछे ले जाने की कोशिश करेगा, वो किसी को भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button