
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का दौर जारी है इसी बीच कांगड़ा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कांगड़ा के बैजनाथ में पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा पेश हुआ। इस हादसे में एक युवक की मौत हुई है जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बैजनाथ से पपरोला जाने वाले रास्ते पर जा गिरी कार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगरोटा बगवां क्षेत्र के पांच युवक गाड़ी में सवार होकर मंडी से कांगड़ा की ओर जा रहे थे। अचानक चालक वाहन से संतुलन खो बैठा जिससे गाड़ी सड़क से लुढ़क कर बैजनाथ से पपरोला जाने वाले रास्ते पर जा गिरी।
स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। यहाँ चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि प्राथमिक उपचार के बाद अन्य घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। वहीं इस संबध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।