हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट की चुनौतियों को तैयार

बिलासपुर(विनोद चड्ढा कुठेड़ा)। विजय हजारे खिताब जीतने के बाद उत्साहित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट की चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आगामी 8 जनवरी से होने वाले इस टूर्नामेंट के हिमाचल के पहले मैच को लेकर हिमाचल प्रदेश की टीम बिलासपुर में इन दिनों पसीना बहा रही है। जिले के ऐतिहासिक लुहणु क्रिकेट मैदान में एचपीसीए के तत्वावधान में क्रिकेट टीम हैड कोच अनुज पाल दास की रहनुमाई में क्रिकेट खेल की बारिकियां सीख रही है। हिमाचल टीम अपना पहला मैच बड़ौदा, ओडिसा और कर्नाटक के साथ खेलेंगी जबकि अन्य अन्य मैच हिमाचल में होंगे। टीम हैड कोच अनुज पाल दास जो कि बिलासपुर से संबंध रखते हैं, ने बताया कि टीम की तैयारियां पूरी हैं तथा इन चार दिवसीय मैचों में हिमाचल की टीम अपना दमखम दिखाने के
लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि इस 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में टीम को मैच प्रतिस्पर्धा और फिटनेस पर ध्यान दिया जा रहा हैं। टीम के सहायक कोच अजय मोहन शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की टीम उत्साह से लबरेज हैें तथा आगामी चुनौतियों को पार पाने के लिए पूरी तरह से त्यार है। वहीं टीम के ट्रेनर जरनैल सिंह ने बताया कि बिलासपुर की आबोहवा क्रिकेट की फिटनेस के
लिए अनुकूल है। लिहाजा इस दौरान खिलाड़ियों की फिटनेस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को इंटरनेशनल मापदंडों के अनुसार अत्याधुनिक मशीनों और उपकरणों के सहयोग से तैयारी करवाई जा रही है। हिमाचल क्रिकेट टीम के फिजीयो डा. अमृत शर्मा की माने तो टीम में हर खिलाड़ी की चोट और अन्य फिटनेस संबंधी विकार पर काम किया जा रहा है। धर्मशाला स्थित एक्सीलेंस सेंटर में हर खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं के मापदंड की कसौटी पर उतारा जाता है ताकि उन्हें आगे चलकर किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।