बिलासपुर, चंबा, हमीरपुरहिमाचल

हमीरपुर: उचित मूल्य की दुकानों के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 दिसंबर तक

हमीरपुर । जिला में उचित मूल्य की 18 दुकानों के लिए 19 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अरविंद शर्मा ने बताया कि नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 5 और वार्ड नंबर 2, ग्राम पंचायत ललीण के वार्ड नंबर 3 गांव ललीण, ग्राम पंचायत धनेड़ के वार्ड नंबर 1 गांव तलासी कलां, विकास खंड बमसन की ग्राम पंचायत भरनांग के वार्ड नंबर 2 गांव भरनांग, ग्राम पंचायत बगवाड़ा के वार्ड नंबर 2 गांव अवाह देवी, विकास खंड सुजानपुर की ग्राम पंचायत चलोह के वार्ड नंबर 2 गांव धैल, विकास खंड बड़सर की ग्राम पंचायत क्यारा बाग के वार्ड नंबर 2 गांव सुनवीं ब्राहमणा, ग्राम पंचायत दैण के वार्ड नंबर 3 गांव दैण, ग्राम पंचायत जनैहण के वार्ड नंबर 3 गांव जनैहण, ग्राम पंचायत पटेरा के वार्ड नंबर 3 गांव पटेरा, विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत अग्घार के वार्ड नंबर 7 गांव लुंडरी, ग्राम पंचायत पपलाह के वार्ड नंबर 5 गांव कोट रसेडवां, ग्राम पंचायत करंडोला प्लासी के वार्ड नंबर 3 गांव जटूआ, ग्राम पंचायत घलूं के वार्ड नंबर 1 गांव घलूं, ग्राम पंचायत जसाई के वार्ड नंबर 1 गांव मुसान बाहल (अटियालू) और ग्राम पंचायत भदरूं के वार्ड नंबर 4 गांव भदरूं में उचित मूल्य की दुकान खोली जाएगी।




जिला नियंत्रक ने बताया कि इन दुकानों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति 19 दिसंबर तक वेबपोर्टल emerginghimachal.hp.gov.in(Single window clearance system) एमर्जिंगहिमाचल डॉट एचपी डॉट जीओवी डॉट इन (सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।




अरविंद शर्मा ने बताया कि आवेदक की आयुु 18 से 45 वर्ष तक तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए। उचित मूल्य की दुकान के लिए पहली प्राथमिकता संबंधित ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभा, महिला मंडल या महिला संस्था को दी जाएगी। दूसरी प्राथमिकता एकल नारी, विधवा, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक या ऐसे शिक्षित बेरोजगार को दी जाएगी, जिसके परिवार का कोई भी सदस्य नियमित रोजगार में न हो। तीसरी प्राथमिकता हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम को दी जाएगी। आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज एवं प्रमाणपत्र संलग्न करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक कार्यालय में या दूरभाष नंबर 01972-222335 पर संपर्क किया जा सकता है।




Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button