गोविंद ठाकुर की जिलावासियों को नव-वर्ष की शुभकामनाएं
कुल्लू। शिक्षा, व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जिलावासियों, विशेषकर मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों को नववर्ष-2021 की बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।अपने बधाई संदेश में गोविंद ठाकुर ने कहा कि नया साल लोगों में नई ऊर्जा, नवीन सोच और संकल्प को लेकर आएगा। लोग प्रगति के मार्ग पर और तेजी के साथ आगे बढ़ेंगे और अपना आर्थिक व सामाजिक जीवन और बेहतर करेंगे। उन्होंने कामना की कि नववर्ष आपको और आप सभी के प्रियजनों को स्वस्थ और सुखद जीवन प्रदान करें।गोविंद ठाकुर ने कहा कि बीते साल में कोविड-19 की दस्तक ने समूचे विश्व की आर्थिक और सामाजिक व्यवस्था को बिखेर कर रख दिया। हम कभी भी ऐसे वक्त को पुनः याद नहीं करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर नया साल खुशी लेकर आया है। कोरोना वैक्सीन आ चुकी है और अब यह महामारी बीते समय की बात हो जाएगी। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि लोग प्रत्येक क्षेत्र में विकास को दोगुणी गति प्रदान करेंगे जिससे बीते साल आए गैप की भरपाई हो सकेगी।शिक्षा मंत्री ने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे नये साल के लिए अपने लक्ष्यों को निर्धारित करके इन्हें हासिल करने के लिए मेहनत करें। नशीले पदार्थांे का सेवन न करने की साल के पहले दिन से शपथ लें। ऐसा करना निश्चित तौर पर नौजवानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा और वे जीवन में नई बुलन्दियों को छू सकेंगे।