शिमला, मंडी, लाहौल-स्पीतिहिमाचल
नेरचौक अस्पताल में सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं बहाल
मंडी । कोरोना काल में कोविड समर्पित अस्पताल के तौर पर अधिसूचित श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नेरचौक में अब फिर से सामान्यस्वास्थ्य सेवाएं बहाल हो जाएंगी । प्रदेश सरकार ने इसे लेकर आदेश जारी किए हैं। यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी। बता दें, प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार गिरावट देखने को मिली है।
अब परिस्थितियां काफी हद तक नियंत्रण में हैं। इसी केे चलते प्रदेश सरकार ने नेरचौक अस्पताल में सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करने का फैसला लिया है। नेरचौक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ.जीवानंद चौहान बताया कि अस्पताल को अगले दो दिन में पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। सोमवार से सारी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह सुचारू हो जाएंगी। उन्होंने अस्पताल में आने वाले लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड, सुन्दरनगर के अस्पताल को अब कोविड अस्पताल का दर्जा दिया गया है तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एंव अस्पताल नेरचौक में कोविड उपचार के लिए आउटसोर्स आधार पर रखे गए पूरे स्टाफ की सेवाएं जनहित में अब 31मार्च, 2021 तक भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड, सुन्दरनगर के अस्पताल में जारी रहेगी।
अब परिस्थितियां काफी हद तक नियंत्रण में हैं। इसी केे चलते प्रदेश सरकार ने नेरचौक अस्पताल में सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं बहाल करने का फैसला लिया है। नेरचौक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ.जीवानंद चौहान बताया कि अस्पताल को अगले दो दिन में पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा। सोमवार से सारी स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह सुचारू हो जाएंगी। उन्होंने अस्पताल में आने वाले लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड, सुन्दरनगर के अस्पताल को अब कोविड अस्पताल का दर्जा दिया गया है तथा श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एंव अस्पताल नेरचौक में कोविड उपचार के लिए आउटसोर्स आधार पर रखे गए पूरे स्टाफ की सेवाएं जनहित में अब 31मार्च, 2021 तक भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड, सुन्दरनगर के अस्पताल में जारी रहेगी।