नौकरी/युवा
जेबीटी की काउंसलिंग उप निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) के कार्यालय कुल्लू में 22 से 26 तक
कुल्लू। उप निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) सीता राम बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला कुल्लू में जे.बी.टी की काउंसलिंग 22 से 26 फरवरी, 2021 तक कुल्लू स्थित उप निदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा) के कार्यालय में निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला को छोड़कर अन्य जिला के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग तिथि 24 से 26 फरवरी, 2021 तक रहेगी, जिसमें जिला मंडी, किन्नौर, बिलासपुर तथा सोलन के उम्मीदवार 24 फरवरी, कांगड़ा, लाहौल स्पिति, चंबा और ऊना जिला के उम्मीदवार 25 फरवरी को तथा शिमला, सिरमौर और हमीरपुर जिला के उम्मीदबार 26 फरवरी को जेबीटी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। अन्य जिला के उम्मीदवार 24 फरवरी से 26 फरवरी, 2021 तक किसी भी तिथि को जेबीटी की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। यह फैसला उम्मीदबारों की मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त माननीय उच्च न्यायालय में दायर याचिका सीडब्ल्यू पी नम्बर 756/2021 पुष्पा देवी बनाम सरकार के प्रार्थी भी उपरोक्त काउंसलिग में भाग ले सकते हैं।