लखनऊ। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर पर गोलीकांड हुआ है। इसमें एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सांसद के बेटे विकास किशोर की पिस्टल से गोली चली। गोली युवक के सिर में जा लगी और उसकी मौत हो गई है।
मरने वाला युवक विनय श्रीवास्तव बताया जा रहा है और वह बीजेपी सांसद के बेटे का दोस्त भी था। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच की जा रही है। घटना मंत्री के दुबग्गा स्थित आवास की है। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद कर ली है। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।