विलुप्त हिमालयन सिरो की स्पीति के हुरलिंग में दस्तक
काजा।आज वन्यप्राणी मंडल स्पीति की टीम ने विलुप्त हिमालयन सिरो को अपने कैमरे में कैद किया व वीडियो क्लिप बनाने में सफलता प्राप्त हुई। जो कि वन्यप्राणी प्रभाग वन विभाग के लिये बहुत ही गर्व की बात है । स्थानीय लोग भी इस विलुप्त प्रजाति को देखकर अंचभित रह गए। वन्यजीव विलुप्त की अनुसूची एक में शामिल हिमालयन सिरो को इंटरनेशनल यूनियन फ़ॉर conservation फ़ॉर नेचर (आईयूसीयेन) ने संकटापन्न के नजदीक श्रेणी में शामिल किया है । इस उपलब्धि के लिये वन्यप्राणी प्रभाग की मुखिया श्रीमती अर्चना शर्मा जी ने वन्यप्राणी मंडल स्पीति के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी और इस दुर्लभ प्रजाति के सरंक्षण व हुरलिंग क्षेत्र की निगरानी रखने के दिशा निर्देश दिए । यह भी बताया कि यह प्रजाति WPA 1972 ke Schedule I और CITES ke appendix I में शामिल प्रजाति है। इस अवसर पर मुख्य अरण्यपाल वन्यप्राणी श्री अनिल ठाकुर जी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में यह दुर्लभ प्रजाति ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और चंबा के कुछ ऊपरी क्षेत्रों में कैमरा ट्रैप के माध्यम से देखी गई थी।